मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ कस्बे में बुधवार को छेड़छाड़ के मामले में उलाहना देने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया।विवाद इतना गहरा गया की दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त तनातनी हो गई जिससे दोनों पक्षों के लोगो ने आपस में मारपीट शुरू कर दी।जिसमें सात लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए हमीरगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां दो जनों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिलाचिकित्सालय रेफर किया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।पुलिस ने एक पक्ष की ओर से एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।हमीरगढ़ थाने के दीवान हेमेंद्र सिंह ने बताया कि विवाद कस्बे के तेजाजी चौक में हुआ था।जहां एक पक्ष के लोग,दूसरे पक्ष के लोगों को छेड़छाड़ की घटना को लेकर उलाहना देने थे।मामूली कहासूनी के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद गहराने लगा नौबत मारपीट तक आ गई जिसमें उलाहना देने गए पिता व पुत्र सहित तीन जने गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए हमीरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां चिकित्सकों ने दो जनों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिलाचिकित्सालय रेफर किया हैं।जबकि दूसरे पक्ष के चार लोगों को भी चोटें आई हैं जिनका हमीरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार करवाया गया।सभी घायलों का पुलिस ने मेडिकल करवाया है।दोनों पक्षों ने देर रात थाने पहुंचकर एक दूसरे के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया। खटीक समाज के व्यक्ति ने दूसरे पक्ष जाट समाज के 5-7 लोगों के खिलाफ हमीरगढ़ थाने में एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है।