Homeभीलवाड़ाचेक अनादर के मामले में मुलजिम को एक वर्ष का कारावास एवं...

चेक अनादर के मामले में मुलजिम को एक वर्ष का कारावास एवं 10 लाख रुपए का जुर्माना,check dishonor & imprisonment

check dishonor & imprisonment

मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल।परिवादी अहमद हुसैन निवासी बीगोद को दुकान के जीपी रोल का भुगतान करने वास्ते मुलाजिम ने ₹800000 का चेक परिवादी अहमद हुसैन को दिया परिवादी ने उक्त चेक अपने बैंक में भुगतान वास्ते अपनी बैंक शाखा में लगाया, जहां से खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने से चेक अनादर हो गया। इस पर परिवादी ने श्री मान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मांडलगढ़ के यहां परिवाद पेश किया । जिसकी संपूर्ण ट्रायल होने के बाद आज श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मांडलगढ़ अभिषेक कोडप ने मुलजिम साजिद हाजी पुत्र हाजी जब्बार सोलंकी मुसलमान निवासी बडला चौराहा भीलवाड़ा को दोषी करार देते हुए 1 वर्ष का कारावास एवं 10 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई ।
परिवादी की ओर से पैरवी अधिवक्ता हरि ओम सनाढय ने की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -