Homeभीलवाड़ाचिकित्सा शिविर मे सभी बीमारीयो की जाँच व नि:शुल्क दवाई वितरण की

चिकित्सा शिविर मे सभी बीमारीयो की जाँच व नि:शुल्क दवाई वितरण की

✍️गिरधर पाराशर
स्मार्ट हलचल/विंध्यावली स्टॉन कास्या द्वारा नि:शुल्क जाँच एवं चिकित्सा शिविर मे 51 पेसेंट का नि:शुल्क इलाज पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भिलो का बेदला उदयपुर मे किया जायेगा,दो बसो द्वारा शिविर मे चिंहित मरीजो को उदयपुर रवाना किया,
शिविर मे 550 से अधिक रजिस्ट्रेसन हुए भारी बारिस के कारण 350 OPD व 51 IPD की जाँच हुई,पंचायत समिति सदस्य नरेश मीना ने शिविर का शुभारंभ किया इस मौके पर अनिल नागौरी, कमलेश सेन, पूर्व सरपंच सीताराम मेघवंशी,राजेंद्र शर्मा, मयंक मीना,शिविर प्रभारी अक्षय चन्देल,मनीष व्यास, कंवर लाल बंजारा,मुकेश सेन,सोनू ,कैलाश पटेल, मुकेश व्यास,रतन लाल,रामसिंह उपस्थित रहे,अनिल नागौरी ने बताया की समय समय पर विंध्यावली स्टॉन द्वारा जनहित व परोपकार के कार्य कराये जाते है इसी प्रेरणा से शिविर का आयोजन हुआ,चिकित्सा शिविर मे डॉ ताराचन्द,डॉ अरविंद,डॉ राहुल, डॉ पूजा, डॉ सुरभि, डॉ दिव्यांस, डॉ हरीश ने सभी तरह के मरीजो की जाँच की, मयंक मीना ने बताया की मरीजो का इलाज नि:शुल्क होगा जिसमे लाना ले जाना व खाना पीना जरूरत मंद के ऑपरेशन व दवाइयाँ नि:शुल्क रहेगी, कार्यक्रम संचालन व आभार कमलेश सेन ने प्रकट किया,

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES