गलता तीर्थ से कांवड़ लेकर पहुँचे भक्त, शिव मंदिर में हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान हुआ वातावरण
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर -स्मार्ट हलचल|सावन माह के पावन अंतिम सोमवार को श्रद्धा और आस्था के साथ चौलाई की ढाणी स्थित शिव मंदिर में शिव भक्तों द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा सम्पन्न की गई। यह यात्रा जयपुर स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल गलता जी से 2 अगस्त की रात 2:15 बजे वैदिक मंत्रोच्चार, मंगल आरती और पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई थी।
भक्तों ने रास्ते भर “हर हर महादेव”, “बोल बम”, “ओम नमः शिवाय” के जयकारों के साथ डीजे की भक्ति धुनों पर नृत्य करते हुए भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर यात्रा पूरी की। गीतों के स्वर— “कांधे कांवड़ उठाले”, “भोले की मस्ती छाई है”, “शिव की कांवड़ लाएंगे” — भक्तों की आस्था का प्रतीक बन गए।
लगभग 7 घंटे की पदयात्रा के बाद सोमवार प्रातः 9:15 बजे शिवलिंग पर गंगाजल से कांवड़ अर्पित कर रुद्राभिषेक किया गया। इस पावन अवसर पर पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का विशेष माहौल देखने को मिला।
इस धार्मिक आयोजन में मुख्य रूप से शामिल रहे भक्तगण:
शिवलाल कुमावत, खेमराज कुमावत, मनोज कुमावत, विकास कुमावत, अंकित कुमावत, विमल कुमावत, कुलदीप कुमावत, सुनील कुमावत, महेंद्र कुमावत
सहित अनेक श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहे।
सावन मास के इस अंतिम सोमवार पर सम्पन्न हुई यह कांवड़ यात्रा श्रद्धा, सामूहिकता और शिवभक्ति की अनुपम मिसाल बन गई।