रोहित सोनी
आसींद । भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बदनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परासोली चौराहे के पास नेशनल हाईवे 148डी पर केमिकल से भरे टैंकर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में 30 वर्षीय बबलू सिंह रावत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मृतक बबलू सिंह रावत बाइक पर सवार था, तभी तेज़ रफ्तार टैंकर ने उसे कुचल दिया। वहीं, घायल युवकों की पहचान मुकेश भील और दिनेश भील (जो आपस में भाई हैं) तथा नेनू सिंह रावत निवासी ओझियाणा के रूप में हुई । तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भीलवाड़ा रेफर किया गया , जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।