ब्यावर। स्मार्ट हलचल/सिंधी समाज के ईष्टदेव वरुण अवतार झूलेलाल साहिब की जयंती और सिंधी नववर्ष चेटीचंड महोत्सव का आयोजन इस बार 25 मार्च से 31 मार्च तक धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। इस दौरान धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।
विशाल वाहन यात्रा से होगा शुभारंभ
झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश गुरनानी और सचिव दिनेश सावलानी ने बताया कि 25 मार्च, मंगलवार को दोपहर 3 बजे पूज्य झूलेलाल साहिब मंदिर, नंदनगर से भव्य वाहन यात्रा रैली निकाली जाएगी। इसमें दोपहिया और चारपहिया वाहनों का कारवां शामिल होगा। वाहन यात्रा को प्रेम प्रकाश आश्रम के संत शंभू लाल, झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरीश मलकानी और लक्ष्मण दास गुरनानी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रूट प्लान:
यह वाहन यात्रा नंदनगर, चांग चितार रोड, चांग गेट, पाली बाजार, एकता सर्कल, अजमेरी गेट, भगत चौराया, नगर परिषद मार्ग, स्टेशन रोड, शांति टावर और सेंदरा रोड होते हुए हेड़ा हॉस्पिटल मार्ग से पुनः झूलेलाल मंदिर पर समाप्त होगी।
सिंधी समाज की विभिन्न संस्थाओं की भागीदारी
इस वाहन यात्रा में सिंधी समाज, सखी संगत, सिंधु सेवा समिति, सिंधु सेवा समिति महिला विंग, सिंधी सेंट्रल पंचायत और सिंधी सेंट्रल सोसायटी का सक्रिय योगदान रहेगा।
चेटीचंड महोत्सव का झंडा चढ़ेगा और होगी भव्य महाआरती
चेटीचंड महोत्सव प्रचार प्रमुख नरेंद्र जेसवानी ने बताया कि 26 मार्च, बुधवार को सायं 6:15 बजे पूज्य झूलेलाल साहिब मंदिर पर चेटीचंड महोत्सव का झंडा चढ़ाया जाएगा।
चालियो सेवा समिति द्वारा आकर्षक महाआरती का आयोजन
चालियो सेवा समिति के मोहन मलकानी ने बताया कि बुधवार को सायं 7 बजे चालियो सेवा समिति के तत्वावधान में झूलेलाल साहिब की भव्य महाआरती का आयोजन होगा। आकर्षक महाआरती की थाली सजाकर लाने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।
महाआरती में जोड़े से आने वालों को मिलेगा विशेष पुरस्कार
महाआरती में जोड़े से आने वाले श्रद्धालुओं को भी विशेष पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
31 मार्च को होगा समापन
चेटीचंड महोत्सव का समापन 31 मार्च को विविध धार्मिक कार्यक्रमों और झूलेलाल साहिब की शोभायात्रा के साथ संपन्न होगा।