:- 31 को भगवान के चरणों में होगा अर्पण, जलझूलन महोत्सव में आने वाले भक्तों को पेकेट में मिलेगा प्रसाद
:- महन्त व सर्व समाज के पदाधिकारियों के हाथों से हुआ मुहुर्त
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी|स्मार्ट हलचल|मेंवाड़ के एतिहासिक धार्मिक स्थल भगवान श्रीचारभुजानाथ कोटड़ी के दरबार में भक्तों के सहयोग से लगने वाले तूतीय विशाल छप्पनभोग आयोजन को लेकर गुरूवार को माण्डल व सरसड़ी मठ के महन्त दीपक पुरी महाराज व सर्वसमाज के पदाधिकारियों के हाथों से पण्डित विष्णु शर्मा के मन्त्रोच्चारण के साथ छप्प्नभोग का भट्टी मुहुर्त किया गया। कोटड़ी में पहलीबार 1151 किलो शक्कर से बनने वाला छप्पनभोग आगामी 31 अगस्त को प्रभू के समक्ष अर्पित किया जाएगा। वहीं पेकेट बना कर जलझूलन महोत्सव के अवसर पर आने वाले भक्तों को वितरित किया जाएगा। भट्टी मुहुर्त में माण्डल व सरसड़ी मठ के महन्त दीपक पुरी महाराज ने कहा कि भगवान के चरणों में लगने वाला छप्पनभोग आयोजन में भक्तों के सहयोग से भोग लगाने की पहल की सराहना की। साथ ही पुनित कार्य में किया जा रहा आर्थिक सहयोग का पुण्य इस भव के साथ आगे के भव में भी काम आता है इसलिए उन्होने अधिक से अधिक भक्तों को छप्पनभोग के कार्यक्रम से जुड़ने को कहा। इस दौरान श्रीचारभुजा मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया, गुर्जर समाज के अध्यक्ष राम लाल गुर्जर, मुरलीधर काबरा, गोपाल गाडरी, ओम प्रकाश पालीवाल, श्याम सुन्दर शर्मा, विरेन्द्र लोढ़ा, छीतर लाल माली, सोहन लाल बण्डेला, बसन्त सोनी, अनिल पारीक, प्रभू लाल माली, प्रकाश जोशी, कन्हैया लाल अहीर, भगत गुजराती, कैलाश तेली सहित अनेक समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्ष में पहले वर्ष 551 किलो व दूसरे वर्ष 851 किलो शक्कर से प्रसाद बनाया गया। वहीं तीसरीबार 1151 किलो शक्कर से भक्तां को बांटने के लिए भोग बनाया जा रहा है। आयोजन में सबसे अधिक सहयोग शिक्षकों से मिलने पर आयोजकों ने शिक्षक समुदाय का आभार जताया। वहीं राजस्थान के बाहर बेंकॉक, अमदाबाद, अमेरिका के बोस्टन सहित अनेक स्थानों से भी सहयोग मिल रहा है।