सांवर मल शर्मा
आसींद । छत की सीढ़ियों से गिरने से युवक की मौत हो गई । आसींद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भतीजे वीरम सिंह रावत ने रिपोर्ट में बताया कि उसके चाचा प्रहलाद सिंह शनिवार देर शाम लगभग 8 बजे सीढ़ियों के द्वारा छत पर बने कमरे में सोने जा रहे थे इसी दौरान रात्रि में अंधेरा होने से दिखाई नहीं दिया एवं नीचे गिर गए जिससे वो घायल हो गए उनको तुरंत ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन से आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया वही रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया । सरपंच प्रतिनिधि जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक प्रहलाद सिंह रावत की पत्नी राधा देवी रावत की 2 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी और परिवार में तीन लड़कियां एवं एक लड़का है ।