सांवर मल शर्मा
आसींद । बदनोर उपखंड क्षेत्र के चैनपुरा पंचायत मुख्यालय के निवासी सांवर बलाई ने रिपोर्ट में बताया कि उनका बड़ा भाई अर्जुन पिता मानाराम बलाई उम्र 44 वर्ष छत पर सो रहा था कि अचानक छत से नीचे गिर गया वहीं वह सोमवार सुबह 3:30 बजे पानी पीने के लिए उठा तो भाई नीचे गिरा हुआ मिला जिसे निजी वाहन से बदनोर अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया । सांवरलाल ने बताया कि बड़े भाई के दो पुत्र हैं वह मजदूरी का कार्य करता था रविवार शाम को खाना खाने के बाद छत पर सो गया था सुबह में जागा पानी पीने के लिए तब पता चला वहीं बदनोर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया एवं रिपोर्ट के आधार पर जांच कारवाई आरंभ की ।