बिजोलिया : कस्बे के विंध्यावासिनी मंदिर के सामने छत से गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कस्बा स्थित सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है , मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होगा । जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी 55 वर्षीय सोहन लाल पिता बाल किशन यादव सोमवार देर शाम अपने घर की छत पर कुछ काम से गया था , इस दौरान पैर फिसलने से असंतुलित होकर छत से नीचे गिर कर गंभीर घायल हो गया था। जिसे कस्बा स्थित सामुदायिक अस्पताल में में लाया गया । जहाँ चिकित्सको ने यादव को मृत घोषित किया है । मृतक क्षेत्र में कारीगरी का काम करता था , उसके दो बेटे एवं एक बेटी है । पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।