कोरोनाकाल की पीएल जोड़ने का आदेश जारी
जितेन्द्र कुशवाह
छीपाबडौद – बारां राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा कोरोनाकाल की पीएल का सर्विस बुक में इंद्राज करने की मांग पिछले कई दिनों से की गई थी! जिला कलेक्टर का आदेश होने के बाद भी तहसील क्षेत्र के कई पीईओ पीएल जोड़ने में आनाकानी कर रहे थे! शिक्षक संघ द्वारा कार्यालय से आदेश जारी करवाया गया! सीबीओ भगवत किशोर नामदेव ने इस बाबत आदेश जारी कर पालना कर सभी पीईओ से कार्यालय को अवगत करवाने का निर्देश दिया है! इस अवसर पर अध्यक्ष नन्दलाल केसरी,उपाध्यक्ष चेतन गुर्जर,रामकुवार मीना,बगदुराम मीना सहित उपस्थित रहे!
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |