बन्शीलाल धाकड़
“पानी में तैरती फसलों को मौके पर देखा”
4 अक्टूबर शनिवार – स्मार्ट हलचल|छोटी सादड़ी निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में किसानों के खेतों में खरीफ की पकी हुई फसले 3 और 4 अक्टूबर को बेमौसम अत्यधिक बारिश होने से चौपट हो गई जिसे खेतों में मौके पर देखने पहुंचे किसान नेता सोहन लाल आंजना निंबाहेड़ा उन्होंने संतोषपुरिया गांव के खेतों में भरे पानी में कटी हुई फसलो को पानी में तैरते हुवे और डूबी हुई अवस्था में देखा,किसानों के मुंह में आया निवाला छिन जाने पर गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुवे कहा कि चितौड़गढ़ और प्रतापगढ़ का प्रशासन किसानों की ओर ध्यान दे और फसल खराबे का आंकलन पूरा करे कोई भी पटवारी खराबे का कम आंकलन करता है तो हम किसानों के साथ खड़े है और पटवारियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे,राजस्थान सरकार से किसानों के लिए मांग करते है कि किसानों को फसल खराबे पर पर्याप्त मुआवजा दिया जाए वहीं फसल बीमा कंपनियों को भी पाबंद करे किसानों को फसल बीमा क्लेम दिलाने हेतु यदि बीमा कंपनिया गड़बड़ करती है तो उन पर भी कार्यवाही हो। किसानों के पानी में तैरती नष्ट हुई फसल को देखने किसान नेता आंजना के साथ भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष लोकेश धाकड़,कन्हैया लाल धाकड़ किसान राजेंद्र धाकड़,रामनिवास धाकड़, मिट्ठूलाल धाकड़,भगवतीलाल धाकड़,बाबूलाल धाकड़,पिंटू धाकड़,रामलाल मीणा,मनीष धाकड़ किसानों के खेत में मौजूद थे।


