लाखों श्रद्धालुओं देंगे ढोक ,कलाकारों द्वारा किया जाएगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
भरत देवड़वाल
निवाई।स्मार्ट हलचल।”हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आराध्य वीर हनुमान बालाजी, धाम छौरियां ,निवाई-टोंक का वार्षिक लख्खी मेला का 14 अगस्त 2025, गुरुवार को आयोजन किया रहा है.बुधवार दिनांक 13-08-2025 को ग्राम वासियों द्वारा बाबा का अभिषेक किया जाएगा, और सम्पूर्ण रात्रि बाबा के भजनों का जागरण होगा। गुरुवार दिनांक 14-08-25 को बाबा का अदभूद श्रृंगार झांकी सजाकर सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में इस बार कलाकारों द्वारा कहीं प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं जाएगी, इस दौरान दूरदराज़ के गांवों से लाखो श्रद्धालुओं की भीड़ लगेगी इसलिए थोड़ा सभी को व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के साथ ही सभी भक्तों, श्रद्धालुओं से मंदिर समिति व सेवकों ने आग्रह किया है, आगंतुकों से अनुरोध है की सभी मंदिर परिसर में आयोजित व्यवस्थाओं में सहयोग करें साथ ही मंदिर परिसर को सुव्यवस्थित रूप व सुंदरता से बनाने में सक्षम सभी भक्त मंदिर निर्माण कार्य में आर्थिक सहयोग भी करें।


