मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक
सवाई माधोपुर/स्मार्ट हलचल/जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना की अध्यक्षता में शनिवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में सीईओ मीना ने विकास अधिकारियों एवम प्रभारी अधिकारियों से वन टू वन संवाद कर योजनाओं की प्रगति के हाल जाने । जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लखन सिंह कुंतल एवम शैलेंद्र सिंह ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को योजनाओं की प्रगति से अवगत कराते हुए विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी । सीईओ मीना ने समस्त विकास अधिकारियों को समयबद्ध निरीक्षण करने सहित सघन पर्यवेक्षण के निर्देश जारी किए । जलग्रहण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने मानसून में सघन वृक्षारोपण कराने की बात कही । मनरेगा अधिशाषी अभियंता गोपाल दास मंगल ने मनरेगा योजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी । अधिशाषी अभियंता अभियांत्रिकी सुरेंद्र सिंह जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता प्रकाश चंद मीना ने एस एफसी, टी एफ सी योजना की प्रगति की जानकारी दी । बैठक में विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक , लेखा अधिकारी मौजूद थे।