समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन.बी.सिंह ने शनिवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इंदिरा नगर का औचक निरीक्षण किया | इस दौरान ओपीडी में और वार्ड में जाकर मरीजों और तीमारदारों से भेंट कर हाल चाल लिया, उनसे सीएचसी पर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने लेबर रूम, पैथोलोजी, एक्सरे रूम आदि का भी निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक और उपस्थित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि लोगों में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विश्वास जगाना बहुत आवश्यक है। इसके लिए जरूरी है कि एक तो उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हो और दूसरा उनके साथ स्वास्थ्य कर्मियों का व्यवहार सरल और दोस्ताना हो, उन्हें यह विश्वास हो कि सीएचसी पर उनकी स्वास्थ्य समस्या का निदान हो जायेगा और उनके साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया जायेगा। डा. सिंह ने कहा कि कड़ाके की ठंड में सीएचसी पर ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम करें, इसको लेकर किसी भी मरीज या उसके तीमदारदार को कोई शिकायत का मौका न मिले। सीएचसी पर साफ़ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त हों।
इसके साथ ही सीएचसी पर ओरल हेल्थ कैंप लगाया गया जिसमें 103 मरीजों ने अपनी जांच करायी। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.ए.पी.सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारी और कमर्चारी मौजूद रहे।