Homeराज्यउत्तर प्रदेशमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी अलीगंज का किया निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी अलीगंज का किया निरीक्षण

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेन्द्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अलीगंज का भ्रमण कर निरीक्षण किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ओपीडी एवं वार्ड का निरिक्षण कर लाभार्थियों और तीमारदारों से बात की और सीएचसी पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. सोमनाथ को निर्देश दिए कि ठंड से बचने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। ठंड को लेकर किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े, उन्होंने साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को चौबंद रखने के निर्देश दिए, उन्होंने 70 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से कहा कि अधिक से अधिक क्षेत्रीय जनता स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा ले इसके लिए जरूरी है कि उन्हें इनकी जानकरी हो। इसलिए जो भी स्वास्थ्य सेवाएं और योजनायें सीएचसी पर दी जाती हैं उसकी व्यापक जानकारी उन्हें दें, जनता के साथ सम्बन्ध मधुर बनाएँ और संतुलित व्यवहार करें।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES