केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर,ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर , विधायक चेतन पटेल कोलाना रहे साथ
भुवनेश प्रजापति
बूढादीत, स्मार्ट हलचल/पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में काली सिंध नदी पर बन रहे राजस्थान के सबसे बड़े नोनेरा एबरा बांध का निरीक्षण करने के लिए आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से नोनेरा बांध पहुंचे जहा पर बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर सीएम भजनलाल शर्मा का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ तो इस दौरान सूबे के सीएम भजनलाल शर्मा के हेलीपेड से उतरने के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर , पीपल्दा विधायक चेतन पटेल , भाजपा पीपल्दा विधानसभा प्रत्याशी प्रेम गोचर ने गुलदस्ता देकर अगवानी की इस दौरान भाजपा इस दौरान कई भाजपा नेता भी उनके साथ रहे और इस दौरान सीएम भजन लाल शर्मा के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी साथ पहुंचे जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री शिक्षा मंत्री,ऊर्जा मंत्री सहित कई नेता स्वागत करते नजर आए इसके पश्चात सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के सबसे बड़े बांध का जायजा लिया और निरीक्षण किया साथ ही राजस्थान में सबसे बड़े बांध के रूप में पहचान बनाने वाले नोनेरा ऐबरा बांध के निर्माण कार्यों के बारे में भी जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली और इसकी निर्माण प्रगति की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा ली गई इस दौरान सीएम भजन लाल शर्मा ने वापस लौटते समय हेलीकॉप्टर से बांध का जायजा लिया और हवाई निरीक्षण भी किया आपको बताएं राजस्थान का यह बांध ईआरसीपी योजना का महत्वपूर्ण बांध है और इस बांध से राजस्थान के 13 जिलों की प्यास बुझाने जाने को लेकर आगे की योजना तेयार की जा रही है राजस्थान के सबसे बड़े बांध के रूप में काली सिंध नदी पर नोनेरा एबरा बांध का निर्माण हो रहा है 601 करोड़ की लागत से बन रहे इस बांध का स्ट्रक्चर तैयार होगा वही 37500 करोड रुपए की यह ईआरसीपी की पूरी योजना है जिससे तहत राजस्थान के 13 जिलों की प्यास बुझाई जा सके और पूर्वी नहर परियोजना के तहत इस बांध से का नहरे बनाकर पानी पहुंचाने का कार्य अमल में लाया जा सके इस दौरान सीएम भजन लाल शर्मा के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट नजर आया और संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह,जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी के द्वारा सीएम के दौरे की पूरी तैयारियों को अंजाम दिया गया जिससे की सीएम भजन लाल शर्मा इस बांध का निरीक्षण करे इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नजर नहीं आए
सीएम बनने के बाद पहली बार हाड़ौती दौरे पर पहुंचे सीएम भजन लाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हाड़ौती का दौरा किया और हाड़ौती संभाग के साथ राजस्थान के सबसे बड़े नोनेरा एबरा बांध का निरीक्षण कर बांध का जायजा लिया इस दौरान जिले के आला अधिकारी सीएम के दौरे के दौरान मोजूद रहे
170 किमी दूर जाएगा नदियों का सरप्लस पानी
ईआरसीपी प्रोजेक्ट के तहत बन रहे राजस्थान के सबसे बड़े बांध नोनेरा एबरा बांध का निर्माण पूर्ण होने पर इस बांध में पानी का एकत्रण कर हाड़ौती की नदियों के सर प्लस पानी को 170 किलोमीटर दूर तक ले जाया जाना है. इसके लिए पंपिंग, ग्रेविटी चैनल एस्कैप, ग्रेविटी फीडर, कैनाल, सुरंग और पानी के लिए पुलिया बनेगी. करीब 37,500 करोड़ की इस परियोजना में 2 लाख हेक्टेयर जमीन को संचित करना और करीब 62 लाख की आबादी को पेयजल उपलब्ध कराना है. साथ ही, ईआरसीपी से हाड़ौती के चारों जिलों बारां, बूंदी, कोटा और झालावाड़ के अलावा सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिले को इस बांध से पानी पहुंचाने की केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजना है
राजस्थान के सबसे बड़े बांध का स्ट्रेकचर
राजस्थान के सबसे बड़े नोनेरा एबरा बांध का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात इस बांध में 27गेट होने वही इस बांध की सतह से ऊंचाई करीब 26मीटर रहेगी साथ ही इस बांध में 226.65मिलियन घन मीटर पानी की भराव क्षमता रहेगी जिससे इस बांध का पानी राजस्थान के 13जिलों को पहुंचाया जा सकेगा
दिगोद उपखंड क्षेत्र में बढ़ेगी वाटर लेवल
राजस्थान के सबसे बड़े नोनेरा ऐबरा बांध के निर्माण के बाद जब इस बांध में पानी का भराव किया जाएगा तो इस बांध में पानी भरने के साथ ही इटावा उपखंड और दीगोद उपखंड क्षेत्र के कई गांवों के किसानों को भी फायदा मिलेगा और इस बांध के निर्माण के साथ ही क्षेत्र में वाटर लेवल
ऊपर आएगा जिससे की नलकूप कुएं आदि में पानी की कमी नहीं आएगी और किसानों को इस बांध का खासा फायदा मिल पाएगा
इस मौके पर योगेंद्र नंदवाना जिला अध्यक्ष, ललित शर्मा जिला महामंत्री, युधिष्ठिर खटाना भाजयुमो जिलाध्यक्ष, मुकेश कुदादिया पुर्व ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष, देवेश भारद्वाज धनवा, सुरेश शर्मा पूर्व जिला मंत्री, सरपंच संतोष बैरवा, मूलचंद गोचर, भैरूलाल सुमन, जिला परिषद सदस्या प्रेरणा गौतम, पंचायत समिति सदस्य हैमंत शर्मा, भारत भूषण यादव सहीत जनप्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारी एंव ग्रामीण आदी मौजूद रहे।