Homeराजस्थानअलवरईआरसीपी योजना में क्षेत्र के 3 बड़े बांधों को जोड़े जाने पर...

ईआरसीपी योजना में क्षेत्र के 3 बड़े बांधों को जोड़े जाने पर जनसेवा संकल्प व अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित

ईआरसीपी योजना में क्षेत्र के 3 बड़े बांधों को जोड़े जाने पर जनसेवा संकल्प व अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित

किसान को पानी मिले तो मिट्टी से सोना जरूर उगा सकता है :- सीएम भजनलाल शर्मा

पावटा,स्मार्ट हलचल/ग्राम भांकरी में सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूरवर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आलू से सोना तो नहीं बन सकता, लेकिन अगर किसान को पानी मिले तो वह मिट्टी से सोना जरूर उगा सकता है। दरअसल मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से 01 बजे विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव भांकरी पहुंचे। यहां क्षेत्र के 3 बड़े बांधों छितोली, जवानपुरा धाबाई और बुचारा को ईआरसीपी योजना में जोड़ने पर धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान का किसान पानी के लिए परेशान है। पानी का स्तर नीचे चला गया। अब तो कई जगह पीने का पानी भी नहीं बचा है। उन्होंने कहा कांग्रेस नेता आलू से सोना बनाते है। आलू से सोना तो नहीं बन सकता, लेकिन किसानों को पानी दिया जाए तो किसान जमीन से सोना जरुर उगा सकता है। कांग्रेस पार्टी ने कभी किसानों की चिंता नहीं की। बिजेपी की पिछली वसुंधरा राजे की सरकार ने ईआरसीपी को आगे बढ़ाने का काम किया। लेकिन पांच साल कांग्रेस ने ईआरसीपी पर केवल राजनीति की। उन्होंने किसान की कभी चिंता नहीं की। किसान जब बीज लेकर खेत पर जाता है तो हमारी माता-बहन कहती है कि आप जाइए खेत पर, ईश्वर हमारी मदद करेगा। किसान खेत पर जाकर पहले भारत माता को नमन करता है और सभी को भरपेट भोजन की कामना के साथ बीज बोता है। पानी मिलेगा तो किसान मनचाही फसल उगा सकेगा। ईआरसीपी को लेकर पानी बिजली को लेकर पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से बात की है। दो दिन पहले तय हुआ कि भोपाल जाना है। मध्यप्रदेश की ईआरसीपी पर डीपीआर तैयार हो चुकी है। हमारी भी लगभग तैयार है। थोड़ा काम बाकी था वो भी कल पूरा कर लिया है। पर्यटन के दृष्टि से विराटनगर को विकसित करने का काम करेंगे। यहां पौराणिक मंदिर है, यहां बहुत बड़ा इतिहास रचा गया। सीएम भजन लाल ने कहा की हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर और जलशक्ति मंत्री से ईआरसीपी और यमुना जल को लेकर मांग की और कहा कि ये दो योजनाएं हमें मिल जाएगी तो हमारा किसान मिट्टी से सोना उगाएगा। 17 फरवरी को पहली मीटिंग में हरियाणा से हमारी सहमति बन गई। नहरों को लेकर केंद्र से हमने 1400 करोड़ रुपए मंजूर करवाया है। मोदी सरकार के नेतृत्व में राजस्थान की सबसे बड़ी पानी की समस्या का समाधान भाजपा सरकार करेगी। हमें विकसित राजस्थान के लिए काम करना है। पहली कैबिनेट बैठक में 125 रुपए बढ़ाकर गेहूं की एमएसपी 2400 रुपए कर दी। एक जनवरी से हमने ये लागू कर दिया। कल किसानों के खातों में मुख्यमंत्री सम्मान निधि का पैसा दिया। हमने अपने वादों पर काम करना शुरू कर दिया है। ये तो पहला चरण है, आगे और भी बहुत कुछ काम होंगे। सीएम भजन लाल ने यहां कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा की कांग्रेस सरकार बहकाती थी, युवाओं के सपने को तोड़ती थी, भर्ती निकालती थी, फॉर्म भरवाती थी, पैसा इकट्ठा होता था, लेकिन बाद में पेपर लीक हो जाता है। 19 पेपर में से 17 पेपर उस सरकार में लीक हुए। जिन्होंने युवाओं के साथ धोखाधड़ी की है, वे गिरफ्तार हो रहे है। गिरफ्तारी का आंकड़ा 100 को पार कर गया है। आज से देश में नए कानून लागू हो गए है। अंग्रेजों के शासन काल के कानूनों को मोदी सरकार ने बदला है। किसानों का काम प्राथमिकता से होगा। कार्यक्रम में केबीनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, सिंचाई मंत्री सुरेश रावत, यूडीएच मंत्री झाबरमल खर्रा, विधायक देवी सिंह, हंसराज पटेल, विजय चौधरी, महेन्द्रपाल मीणा, जसवंत यादव, पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल, राजेन्द्र यादव मौजूद है। लोगों के बैठने के लिए 3 डोम बनाए गए। वहीं सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए एसपी, दो एडिशनल एसपी, 7 डिप्टी, सब इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी समेत 500 पुलिसकर्मी तैनात रहे।
विराटनगर विधायक ने रखी मांग- कार्यकम संयोजक विधायक कुलदीप धनखड़ ने ईआरसीपी योजना में क्षेत्र के 3 बड़े बांधों को जोड़े जाने पर जनसेवा संकल्प व अभिनन्दन कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि इस योजना से विराटनगर व कोटपूतली के साथ-साथ बानसूर, शाहपुरा, बहरोड़ को भी फायदा मिलेगा। इस दौरान धनखड़ ने 30 किलोमीटर एमडीआर सड़क राजनौता से प्रेमनगर कैमरीया, लुहाकना बिलवाडी तक लागत 45 करोड़, विराटनगर को पर्यटन स्थल बनाने, तहसील विराटनगर को जिला जयपुर में शामिल करने व मैड़ को उप तहसील बनाने की मांग की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES