बानसूर।स्मार्ट हलचल/ प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 4 जुलाई कों बानसूर दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री उपखंड के ग्राम गिरुडी में अंत्योदय संबल पखवाड़े में पहुंचकर सरकार की योजनाओं की जानकारी लेंगे और लाभर्थियों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मंगलवार कों जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी एडिशनल एसपी वैभव शर्मा, एसडीएम अनुराग हरित, विकास अधिकारी महेन्द्र सैनी, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विधायक देवीसिंह शेखावत ने बताया कि 4 जुलाई गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के शिविर में पहुंचेंगे और शिविर की प्रगति रिपोर्ट लेंगे जिसको लेकर तैयारियों शुरू हो गई है।