प्रदेश व प्रदेशवासियों की खुशहाली व सर्वांगीण विकास कि की प्रार्थना
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/वैर विधानसभा क्षेत्र वैर स्थित झील का बाड़ा मे मां कैला देवी के दर्शन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किये। झील के मंदिर पर राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 3:00 बजे हेलीकॉप्टर के द्वारा पहुंचे । हेलीकॉप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री का क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह कोली ने स्वागत किया तथा क्षेत्रीय विधायक के साथ नगर पालिका वैर के अध्यक्ष विष्णु महावर ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गुलदस्ते देकर स्वागत किया। पुलिस ने मुख्यमंत्री को गार्डन ऑफ़ ऑनर दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता जर्नादन से मिलते हुए मंदिर पर मां कैला देवी के दर्शन करने पहुंचे। मां कैला देवी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की । मंदिर के पुजारी द्वारा मंदिर के विकास के लिए मुख्यमंत्री शर्मा को योजना से अवगत कराया। मां के दर्शन करने के पश्चात हेलीकॉप्टर द्वारा अपने गांव अटारी के लिए प्रस्थान कर गये। उल्लेखनीय है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री को 12:00 आना था जो लगभग 3 घंटा देरी से 3:00 बजे झील का बाडा पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। तथा जिला भरतपुर के प्रशासनिक अधिकारी सहित बयाना व वैर के एसडीएम तहसीलदार मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वैर विधानसभा बीजेपी वैर मंडल अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, पूर्व जिला प्रमुख द्वारिका प्रसाद गुप्ता,संयोजक पंकज बिजवारी, शैलेश पांडे, सतेंद्र चौधरी, गजेंद्र , भूदेव धाकड़ , जगदीश पराशर समाजसेवी मुकेश फौजी, राजू नावर, बबलू सीता,आदि कार्य कर्ता मौजूद रहे।