मांडलगढ़। स्मार्ट हलचल|राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 20 दिसंबर को प्रस्तावित मांडलगढ़ दौरे को लेकर जिला कलेक्टर नहीं व्यवस्थाओं का जायजा लिया उपखंड प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में सुशासन पखवाड़ा के तहत 11 से 25 दिसंबर तक चल रहे ग्रामीण एवं शहरी शिविर सेवा शिविरों के फॉलो-अप कैंप का मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ समयबद्ध सीहोर में मुख्यमंत्री के समक्ष पेश करेंगे
शिविर और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा, तहसीलदार बसंत पांडे, डीवाईएसपी बाबूलाल बिश्नोई, पुलिस निरीक्षक (सीआई) घनश्याम मीणा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजभान मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष संजय डागी एवं पार्षद लादूलाल खटीक उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कार्मिकों को शिविरों में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने तथा आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
इधर, मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला कलेक्टर भीलवाड़ा ने मांडलगढ़ पहुंचकर सभा स्थल, हेलीपैड स्थल एवं अन्य प्रमुख व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, चिकित्सा सुविधा, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई और अग्निशमन व्यवस्था सहित सभी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मांडलगढ़ परिसर में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा हेलीपैड निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है। निर्माण कार्य की निगरानी पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता (एसी) खेमचंद मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता डीके गुप्ता, मांडलगढ़ पीडी एक्शन सोहनलाल बेरवा एवं सहायक अभियंता (एईएन) सज्जाद मोहम्मद द्वारा की जा रही है। अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष जोर दिया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे के दौरान आमजन की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश-निकास मार्ग, चिकित्सा दलों की तैनाती एवं स्वयंसेवकों की व्यवस्था की जा रही है।
प्रशासन ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी गंभीरता के साथ करें, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।


