Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़मुख्यमंत्री चित्तौड़गढ़ आए यहां की जनता को भजन कराकर चले गए: पूर्व...

मुख्यमंत्री चित्तौड़गढ़ आए यहां की जनता को भजन कराकर चले गए: पूर्व मंत्री जाड़ावत

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर जौहर स्मृति संस्थान की और आयोजित कार्यक्रम में पधारने पर राजस्थान के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा की मुख्यमंत्री आए और यहां की जनता को भजन कराकर छोड़ गए कोई सौगात नही दी।उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ की जनता को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री चित्तौड़गढ़ को कुछ ना कुछ बड़ी सौगात देकर जाएंगे इसको लेकर दौरे से पूर्व जनप्रतिनिधियों को बड़ी अरमान थी की राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार चित्तौड़गढ़ आगमन पर विकास के लिए कुछ बड़ा करके जायेगे किंतु उन्होंने कोई भी सौगात देने में कोई रुचि दिखाई नहीं और नही स्थानीय जनता की मांग के मद्देनजर चंबल परियोजना, सेटेलाइट हॉस्पिटल, बस्सी उप जिला चिकित्सालय, सेमलपुरा से विजयपुर तक की सड़क के बारे में भी कुछ नहीं बोला, उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के समय मेरे कार्यकाल में जौहर स्मृति संस्थान को मिलने वाली सहायता राशि को भी नही बढ़ाया गया, संस्थान के पदाधिकारीयो की मांग के अनुरूप मुख्यमंत्री रिवर फ्रंट के लिए एवं किले के पीछे सुरजपोल की तरफ दरवाजा खोलने पर समारोह में कोई घोषणा करेगे किंतु उन पर भी वह कुछ नहीं बोले उनका भाषण नीरस रहा और तैयारियों के अनुरूप ज्यादा भीड़ नही जुट पाई, जबकि कोई भी सीएम अगर जिले में आता है तो तैयारियों के साथ आकर क्षेत्र के लिए घोषणा करके जाते थे। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ को जो मांगा वो दिया इतना दिया की उनकी स्वीकृत योजना को ही यह सरकार पूरी नही कर पा रही है जिससे आम जनता को उनके दौरे से निराशा हाथ लगी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES