मुख्यमंत्री को भेंट की दांता नगर स्मारिका
सुरेश नेमीवाल
दांता रामगढ़/जयपुर। स्मार्ट हलचल/मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री निवास पर दांता के 355 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में प्रकाशित दांता नगर स्मारिका भेंट की गई। स्मारिका में दांता नगर के गौरवमयी इतिहास, समाजसेवियों व स्थानीय उद्योगपतियों एवं भामाशाहों के जीवन परिचय, कस्बे के धार्मिक स्थलों और उच्च कोटि के विद्वानों के लेख के साथ महत्वपूर्ण जनोपयोगी सेवाओं के फोन नंबरों का प्रकाशन किया गया हैं। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह दांता, शिवराज सिंह चन्द्रावत, सम्पादक व लेखक लिखा सिंह सैनी, प्रदीप कुमार सैनी एवं सुरेश नेमीवाल उपस्थित रहे।