Homeराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशमुख्यमंत्री ने जनपद मीरजापुर में 202 करोड़ रु0 की 660 विकास परियोजनाओं...

मुख्यमंत्री ने जनपद मीरजापुर में 202 करोड़ रु0 की 660 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया,Chief Minister Development Projects

Chief Minister Development Projects

राजेश कोछड़
स्मार्ट हलचल/लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने आज जनपद मीरजापुर में 202 करोड़ रुपए की 660 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 84.67 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 117.13 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री
ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को रिवॉल्विंग फण्ड, सामुदायिक निवेश फण्ड के डेमो चेक, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप तथा डेमो चेक व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को सिलाई मशीन व टूलकिट प्रदान किए। उन्होंने जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिलाओं को विन्ध्य शक्ति सम्मान से सम्मानित किया।
इसके पूर्व, मुख्यमंत्री
ने माँ विन्ध्यवासिनी के दर्शन-पूजन किये। उन्होंने निर्माणाधीन माँ विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी मीरजापुर ने माँ विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर का मॉडल दिखाकर प्रस्तावित कॉरिडोर व निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने लोकर्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि माँ विन्ध्यवासिनी धाम नारी शक्ति के सशक्तिकरण का एक अच्छा उदाहरण है। यहां पर तीनों देवियां माँ विन्ध्यवासिनी, माँ काली और माँ अष्टभुजा विराजमान हैं, जो महालक्ष्मी, महाकाली व महासरस्वती के त्रिकोण दर्शन से जीवन का समग्र दर्शन कराती हैं। यह हम सबको एक नई प्रेरणा प्रदान करता है। नारी शक्ति के प्रति सम्मान सबके दिल में हमेशा बना रहे, उसी के लिये माँ विन्ध्यवासिनी धाम में भव्य विन्ध्य कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। कोई सोच भी नहीं सकता था कि माँ विन्ध्यवासिनी धाम में इतना अच्छा और भव्य कॉरिडोर बनेगा। यहां प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं। आने वाले समय में श्रद्धालुआें की संख्या बढ़ने से यहां के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर भी प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री
ने कहा कि जनपद मीरजापुर में माँ विन्ध्यवासिनी के नाम से भव्य विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जायेगा। जमीन चिन्हित करने की समस्त कार्यवाहियां पूर्ण करते हुये तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के लिये भी हम सभी लोग आयेंगे। कोई सोचता भी नहीं था कि जनपद मीरजापुर में मेडिकल कॉलेज, विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर बनेगा। हर घर नल की योजना लागू होगी, हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोल, मुसहर, थारू सहित विभिन्न जनजातियां व अनुसूचित जाति के जिन लोगों को किन्हीं कारणों से प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास नहीं मिल सका है, ऐसे व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का कार्य राज्य सरकार कर रही है। स्वच्छता एवं नारी गरिमा के लिये हर घर में शौचालय होना चाहिये। हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होनी चाहिए। हर परिवार को 05 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलना ही चाहिये। केन्द्र व राज्य सरकार ने इस दिशा में कार्य किया है। कोरोना काल खण्ड सरकार की परीक्षा की कसौटी थी। उस समय डबल इंजन की सरकार ने सभी के हितों का संवर्धन करते हुये निःशुल्क कोरोना टेस्ट, वैक्सीन व उपचार के साथ ही निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -