उदयपुर, 21 अप्रैल। स्मार्ट हलचल|उदयपुर संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी को लोक सेवा दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।संभागीय आयुक्त सुश्री केवलरमानी को यह सम्मान राजधानी जयपुर के एचसीएम रीपा में सिविल सेवा दिवस पर सोमवार आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के हाथों प्राप्त हुआ है।
सुश्री केवलरमानी को राज्य के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में ओलम्पिक खेल लैक्रोस में उत्कृष्टता हेतु अभिप्रेरण के लिए लोक सेवा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सम्मानित किया और जनजाति अंचल की बालिकाओं के लेक्रोस में उत्कृष्ट प्रदर्शन की बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत सहित कई विशिष्टजन मौजूद रहे।
——-