बीगोद@स्मार्ट हलचल/श्रृंग ऋषि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे|सुखवाल ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंगलवार को मुलाकात की और त्रिवेणी संगम पर श्रृंग ऋषि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन में आने का न्यौता दिया। मुख्यमंत्री शर्मा ने न्यौता स्वीकार किया। मंदिर निर्माण कमेटी अध्यक्ष सत्यनारायण उपाध्याय ने बताया की त्रिवेणी संगम पर श्रृंग ऋषि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन 25 अप्रैल को होगा। जिसमे मुख्यमंत्री शर्मा भाग लेंगे। इस दौरान विधायक गोपाल खंडेलवाल त्रिवेणी संगम विकास सहित विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम प्रभारी मोडीराम व्यास ने बताया की श्रृंग ऋषि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियां की जा रही है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 51जोड़ो का पंजीयन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम प्रमुख संरक्षक शिवराज शर्मा,अनिल पारीक,सत्यनारायण मेवाड़ा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।