:- विकास अधिकारी ने हरि झण्डी दिखा कर किया रवाना
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
स्मार्ट हलचल।राजस्थान दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित विकास एवं सुशासन उत्सव के तहत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को सुनने के लिए कोटड़ी क्षेत्र की 41 बसों में बड़ी संख्या में महिला-पुरूष कार्यकर्ता सभी पंचायत मुख्यालय से एक साथ रवाना हुए। विकास अधिकारी राम बिलाश मीणा ने पंचाचयत समिति के बाहर से एक साथ बसों को हरि झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता चन्द्र प्रकाश मीणा, पंचायत प्रसार अधिकारी दिलीप सिंह, संतोष सुवालका, संजना लोदा, लक्ष्मी जीनगर, राजीविका मिशन प्रभारी ललिता रजत सहित अनेक कार्यकर्ता की उपस्थिति में बसों कोरवाना किया गया।