बजरंग आचार्य
चूरू । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की मंशा से जिले में चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।
ऐसा ही एक उदाहरण है लोढ़सर के पशुपालक लालाराम का, जिनके पशुधन के बीमा की पॉलिसी उन्हें शिविर में प्रदान की गई। अब पशुपालक लालाराम की पशुधन की सुरक्षा की चिंता दूर हो गई है।
जिले की ग्राम पंचायत लोढ़सर में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा लालाराम को उनके पशुधन के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की बीमा पॉलिसी वितरित की गई।
लालाराम बताते हैं कि किसी पशुपालक के पशुधन की सुरक्षा उसकी सबसे बड़ी चिंता होती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पशुपालकों की चिंताओं समाधान करते हुए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरू की और इससे पशुपालकों को काफी लाभ हुआ है।
वह बताते है कि शिविर में उनको पशुधन की बीमा पॉलिसी प्रदान की गई। अब वह राजस्थान सरकार की बदौलत पशुधन की सुरक्षा को लेकर चिंतामुक्त है। बह बताते हैं कि शिविर में ही उनके पशुधन का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया और आवश्यक दवाएं भी दी गईं।
लालाराम खुशी से बताते हैं कि वह पशु पालन विभाग की सेवाओं से बहुत प्रभावित हैं। बीमा योजना से उन्हें बहुत राहत मिलेगी।