:- समाजोत्थान पर की चर्चा
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी|स्मार्ट हलचल।प्रदेश के सेन समाज के प्रबुद्वजन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जयपुर मुख्य मंत्री निवास पर मुलाकात की। पूर्व केश कला बोर्ड सदस्य प्रहलाद सेन कोटडी ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मुलाकात के दौरान कहा कि राज्य सरकार सभी समाज के उत्थान की सोच को लेकर अलग-अलग समाज के प्रबुद्धजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध कर समाधान का प्रयास कर रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से समाजोत्थान के लिए किस प्रकार के प्रयास किये जाय उसके बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सैन समाज राजस्थान के प्रमुख नेताओं को समाज के विकास और उत्थान हेतु सार्थक प्रयास का आस्वासन दिया। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने लोगो से क्षेत्र की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की और समस्याओं को पूर्ण रूप से हल करने का आश्वासन दिया।