इंजीनियर रवि मीणा
कोटा : स्मार्ट हलचल|कांग्रेस अल्पसंख्यक के कोटा देहात अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध प्रदर्शन कर उसका पुतला जलाकर राष्ट्रपति महामहिम के नाम बापावर थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा राजस्थान काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एमडी चौपदार के निर्देशन पर कोटा कांग्रेस अल्पसंख्यक देहात अध्यक्ष असरार अहमद ने बताया कि एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मुस्लिम महिला के हिजाब खींच कर उसके साथ छेड़छाड़ कर अपमान किया यह एक मुस्लिम ही नहीं पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया इस घटना ने दुर्योधन की याद को ताज़ा कर दिया है जिस प्रकार दुर्योधन ने द्रौपदी का अपमान भरी सभा में किया था उसी प्रकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अहंकार में आकर भरे मंच पर फिर एक महिला का अपमान किया गया है जिस प्रकार कुछ समय बाद दुर्योधन का सिंहासन चला गया था उसी प्रकार आने वाले समय में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सिंहासन जरूर जाएगा जहाँ नारी का सम्मान नहीं वहा ईश्वर अपना प्रकोप जरूर भेजता है इसके विरोध में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ देहात ने आज बापावर कला में पुतला दहन कर पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान बड़ी संख्या में नौजवान व बुजुर्ग एकत्रित हुए सभी युवाओ में आक्रोश देखने को मिला कांग्रेस अल्पसंख्यक देहात अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा एक सार्वजनिक कार्यक्रम के अंदर डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब हटाने जैसा वीडियो समाचार चैनलों में दिखाया गया था इसके विरोध में आज बापावर कला में बड़ी संख्या में समाज बंधु युवाजन एकत्रित हुए जहां पर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी कर नीतीश कुमार का पुतला जलाया गया जहां पार्टी पदाधिकारीओ ने नीतीश कुमार से माफी मांगने व इस्तीफा देने की मांग रखी ऐसा न करने पर आगामी भविष्य में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने हेतु चेतावनी दी गई यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव दुष्यंत शर्मा ने कहा यह देश रानी लक्ष्मीबाई का देश है यहां नारी को पूजा जाता है ऐसे देश में नारी का अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं हर स्तर पर इसकी पुरजोर विरोध व खंडन किया जाएगा विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन मे मुख्य रूप से कार्यक्रम में बपावर इमाम साहब काजी साबिर हुसैन अब्दुल गय्युम हाजी मकसूद शहादत मुलतानी अशरफ पठान सलीम अंसारी सद्दाम हुसैन मुजम्मिल अंसारी इब्राहिम मेवाती सज्जाद हुसैन रईस भाई पेंटर अल्ताफ अंसारी रिसालत हुसैन हाजी आबिद ख़्वाजा बख्श हुसैन क़बुद्दीन अंसारी इरफान टेलर आरिफ दानिश खान तारिक पठान जलाल मिर्ज़ा हख नवाज कल्लू पेन्टर राजा अंसारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


