दीपावली से पहले 360 मुख्यमंत्री जन आवास योजना का कार्य पूर्ण होगा – सभापति
सभापति ने देखा काम , ठेकेदार को जल्द कार्य हेतु पाबंद किया
रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने मंगलवार को शहर के भंडारिया स्थित मुख्यमंत्री जन आवास योजना के फ्लैटों पर चल रहे कार्यो को देखा। सभापति ने परिषद के सहायक अभियंता भक्तेश पाटीदार ,पार्षद नरेश यादव.भूपेश शर्मा , भानु कुमार सेवक और ठेकेदार देवेंद्र सिंह के साथ मुख्यमंत्री जन आवास योजना के 360 फ्लैटों का निरीक्षण किया। सभापति ने ठेकेदार को गुणवत्ता युक्त कार्य करने और दीपावली से पहले सभी फ्लैटों का कार्य पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये। ठेकेदार देवेंद्र सिंह ने बताया कि साइड पर लगातार 100 श्रमिक कार्य कर रहे है और दीपावली से पहले सभी फ्लैटों का कार्य पूर्ण करके चाबियां परिषद को हस्तांतरित कर दी जायेगी। सभापति ने बताया कि सभी फ्लैटों का कार्य तीव्र गति से चल रहा है साथ पानी के टंकी और बिजली का कार्य भी शुरू कर दिया है, हमें ठेकेदार द्वारा आशान्वित किया गया है कि दीपावली से सभी फ्लैटों का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और जन आवास योजना के सभी लाभार्थियों को उनके आवास की चाबियां सुपुर्द कर दी जायेगी।