मुख्यमंत्री ने की जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1,67,429 लाभार्थियों को 19 करोड़ 61 लाख 42 हजार 700 की राशि स्थानांतरित
Chief Minister Social Security Pension
जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशासन ने मीडिया को नहीं किया आमंत्रित
बूंदी।स्मार्ट हलचल /सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन राशि के स्थानांतरित के लिए गुरुवार को नैनवां रोड़ क्षेत्र के एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।राज्य स्तरीय कार्यक्रम का झुंझुनू से सीधा जुडाव रहा। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के लाथार्थियों से संवाद किया। हालांकि कार्यक्रम से जिला प्रशासन ने मीडिया प्रतिनिधियों को दूर रखा गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की और से मीडिया को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया। जिसकी समस्त पत्रकारों में चर्चा रही। उधर झुंझुनू में आयोजित राज्य स्तरीय लाभार्थी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बूंदी जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे 1 लाख 67 हजार 429 पेंशनर्स को 19 करोड़ 61 लाख 700 रूपये की राशि स्थानांतरित कर बडी राहत प्रदान की। कार्यक्रम में ही 1150 राशि प्रतिमाह बढी हुई पेंशन राशि अब लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम आ गई है।
कार्यक्रम में बूंदी प्रधान प्रेमबाई मीना, जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीना, सीएमएचओ डॉ.ओपी सामर , डीओआईटी के संयुक्त निदेशक महेंद्र पाल सहित योजना के लाभार्थियों ने शिरकत की।