भरत सिंह कटारिया
जिप वार्डों की पुनर्गठन सूची को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री की शव यात्रा व पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
वार्डों के फेरबद को लेकर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी पर लगे आरोप
ककराना/:- स्मार्ट हलचल|उदयपुरवाटी उपखंड के चंवरा चौफुल्या में गुरुवार को आठ गांवों के ग्रामीणों ने युवा नेता आनंद सिंघानिया वह मूलचंद सैनी पूर्व सरपंच के नेतृत्व में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जो हाल ही में जारी की जिला परिषद वार्डों की पुनर्गठन सूची। जिसको लेकर ग्रामीणों ने चौफुल्या बाजार के चौराहे पर मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकालकर पुतला फूंका। और भाजपा सरकार व उदयपुरवाटी पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने जिला परिषद के वार्डों को तोड़कर इधर-उधर जुड़वाया गया है। पौख के पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी ने बताया कि भाजपा के नेता ने हमारे आठों गांवो के भाईचारे को तोड़ने का काम किया है। हम मिल जुल कर रह रहे थे। जो इस तरह की राजनीति और काम किया तो हम आपको वार्ड पंच भी नहीं बनने देंगे।और किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। युवा नेता आनंद सिंघानिया ने बताया कि हमारे वार्ड बागोली से चंवरा तक एक ही वार्ड था । जिसके चलते पूर्व विधायक ने तीन टुकड़े करवा दिए। ककराना पंचायत को चारावास के साथ जोड़ दिया गया। किशोरपुरा को टोडी के साथ ,खौह मणकसास को कोट पंचायत के साथ जोड़ दिया गया जो सरासर गलत है। मोहनलाल सैनिक किशोरपुरा ने कहा कि अगर वार्डों की जनसंख्या ज्यादा या काम हो रही थी तो कोई भी साइड से एक दो पंचायत दूसरे वार्ड में जोड़ देते। लेकिन वार्ड के तीन टुकड़े कर दिए। भाजपा सरकार समय रहते हुए वर्णों को फिर से यथावत रखने का काम करें। अन्यथा उग्र आंदोलन के साथ विरोध प्रदर्शन व चक्का जाम होगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में भरत कटारिया ककराना, विक्रम गुर्जर, बंटी सैनी किशोरपुरा, राजकुमार सैनी चंवरा, छात्र नेता विकास सैनी, विक्की सैनी, छोटेलाल सैनी कालाकांकरा, भोलाराम वार्ड पंच चंवरा,ईशान लुनीवाल पौख, दिलीप कुमार, विकास सैनी, मानसिंह, ढोलुराम, मोहनलाल, जयराम सैनी दीपपुरा, राकेश कुमार ,हंसराज, सांवरमल ,प्रहलाद राय सैनी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।













