दिनेश लेखी
कठूमर।स्मार्ट हलचल । राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रमेश खींची एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व रविवार को क्षेत्र की चार वीरांगनाओं को मुख्यमंत्री के नाम बधाई संदेश उनके निवास स्थान पर जाकर पढ़ कर सुनाया। इस अवसर पर पर वीरांगनाओं को श्रीफल, मिठाई भेंट कर और शॉल ओढाकर सम्मानित किया। विधायक ने भी शहीदों की वीरांगनाओ को कोई भी समस्या से उन्हें अवगत कराने को कहा।
इस कार्यक्रम के अनुसार रेटा के शहीद हुकम सिंह की वीरांगना राममूर्ति देवी, मैंथना में शहीद राजेंद्र गुर्जर की पत्नी पुष्पा देवी, करौली गारू में शहीद हजारीलाल की पत्नी माया देवी और बादसु में शहीद भागचंद गुर्जर की पत्नी लीलावती देवी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बधाई संदेश पढ़कर सुनाया गया। इस संदेश में मुख्यमंत्री ने वीरांगना बहनों को रक्षाबंधन पर्व पर शुभकामनाएं दी। और उनके पति द्वारा भारत माता की रक्षा के लिए उनकी शहादत को नमन किया। मुख्यमंत्री ने बधाई संदेश में कहा कि सरकार आपके साथ हर परिस्थिति में तैयार खड़ी है। इस मौके पर तहसीलदार आर के यादव, विकास अधिकारी शशिबाला, नायब तहसीलदार लक्ष्मण गुप्ता, भाजपा नेता गोपेश भारद्वाज, थाना प्रभारी संजय शर्मा, सुकेश गुर्जर सरपंच मैथना, केहरी चौधरी, लोकेश रानौता , अशोक अग्रवाल, मुल्कराज खजुरिया, आदि मौजूद थे।