Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़चित्तौड़ शहर की सड़कों पर सरपट दोड रहे भारी वाहन ओर बजरी...

चित्तौड़ शहर की सड़कों पर सरपट दोड रहे भारी वाहन ओर बजरी के डम्पर, कुम्भकर्णी नींद में प्रशासन


Chief Minister’s orders are just a show, no concrete action


…खुलेआम बजरी माफियाओ का आतंक, प्रशासन मौन

…भारी वाहन कलेक्टर कार्यालय के बाहर होकर गुजर रहे लेकिन बावजूद इसके जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद से जागने को तैयार नही

….बड़े हादसों को दे रहे बुलावा


ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/चित्तोड़गढ़ शहर में ट्रैफिक के हालात तो ऐसे जैसे धरती पर तारो का नजर आना, ना किसी को कोई डर ना नियमो को कोई मान रहे, दिन के समय मे प्रतिबंध के बावजूद शहर की सड़कों पर भारी वाहन दौड़ रहे यही नही ये भारी वाहन कलेक्टर कार्यालय के बाहर होकर गुजर रहे लेकिन बावजूद इसके जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद से जागने को तैयार नही है।
गौरतलब है कि दिन के समय मे यातायात नियमो के हिसाब से भारी वाहन शहर के अंदर नही आ सकते है लेकिन ये यातायात नियमो को धत्ता बता प्रसासन को आइना दिखा कोर्ट कलेक्ट्री ओर थाने के बाहर से ही गुजर रहे लेकिन इनको रोकने वाला कोई नही।

बड़े हादसों को दे रहे बुलावा

शहर में दिन के समय गुजरते इन भारी वाहनों से पूर्व में भी कही हादसे हो चुके लेकिन अभी तक पुलिस और परिवहन विभाग ने इससे कोई सबक नही लिया जिसके चलते शहर में आने वाले ये भारी वाहन बड़े हादसों को बुलावा दे रहे है इस बात से इनकार नही किया जा सकता।

खुलेआम बजरी माफियाओ का आतंक, प्रशासन मौन

शहर की सड़कों पर खुलेआम बजरी भरे डम्पर ट्रेलर दौड़ रहे है जो दुर्घटनाओ को बुलावा दे रहे, ओर अवैध बजरी के चलते राजस्व हानि हो रही लेकिन इस पूरे खेल में कई बड़े जनप्रतिनिधियों के शामिल होने से माइनिंग विभाग के अधिकारी और प्रशासन भी चुप्पी साधे हुए है।

मुख्यमंत्री के आदेश ताक में, कोई ठोस कार्यवाही नही

हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बैठक कर बजरी माफ़ियाओ पर नकेल कसने के आदेश दिए जिससे कई जिलों में प्रभावी कार्यवाहीया देखने को मिली लेकिन सिर्फ एक चित्तौड़गढ़ जिला है जहाँ सेकड़ो डम्पर ट्रेलर रोज बजरी के भरकर आ जा रहे जिससे रोज भारी राजस्व चोरी हो रही, शहर में यही वाहन सड़के तोड़ रहे, ये भारी वाहन दुर्घटनाओ को बुलावा दे रहे, बावजूद इसके कोई प्रभावी कार्यवाही नही होना सम्बन्धित विभाग और जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES