Homeसीकरमुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत महिलाओं के लिए निःशुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर...

मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत महिलाओं के लिए निःशुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ

(बजरंग आचार्य )

​सादुलपुर। स्मार्ट हलचल|महिला एवं बाल विकास राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत, महिलाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स आरएससीआईटी और आरएससीएफए का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम आईआईसीई कंप्यूटर सेंटर एवं वर्मा इन्फोटेक, राजगढ़ में आयोजित हुआ।
​इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. सुमन जाखड़ (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, राजगढ़), जिला मंत्री भाजपा डॉ. कौशल पूनिया (निदेशक, आशा देवी शिक्षण संस्थान, राजगढ़), कलावती खिचड़, द्वारका प्रसाद (मंत्री, श्री सर्वहित कारिणी सभा), अजय कुमार शर्मा (अध्यक्ष, श्री सर्वहित कारिणी सभा), नरेंद्र सांगवान गगोर (सामाजिक कार्यकर्ता), कैलाश डीपीओ (राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जयपुर), और ज्ञानी राम (पूर्व वार्ड पार्षद, नगरपालिका राजगढ़) द्वारा किया गया।
​डॉ. सुमन जाखड़ ने छात्राओं को आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स के महत्व के बारे में बताया और उन्हें इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। जिला मंत्री भाजपा, चूरू, डॉ. कौशल पूनिया ने कंप्यूटर कौशल की आवश्यकता और उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
​इस अवसर पर, सभी अतिथिगणों ने कोर्स की अध्ययन सामग्री का वितरण किया। संस्था निदेशक धर्मपाल वर्मा ने छात्राओं को कंप्यूटर कोर्स की विस्तृत जानकारी प्रदान की। संस्था निदेशक धर्मपाल वर्मा एवं सुमन वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
​इस मौके पर सुमन वर्मा, रामनिवास प्रजापत, कुर्बान सिक्का, रमन वर्मा, प्रदुमन शर्मा, नेहा भार्गव, मुस्कान भार्गव, रामकुमार , गुगन वर्मा, सुनील, रविन्द्र, कंप्यूटर कोर्स के लिए चयनित समस्त बालिकाओं, महिलाओं सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES