प्रतिभा की उड़ान: रंगायन में विशेष बाल प्रतिभाओं की दिखी झलक
पूर्व डीजीपी मनोज भट्ट ने बाल प्रतिभाओं को किया प्रोत्साहित
जवाहर कला केंद्र में आयोजित हुआ भावुक, प्रेरक और गौरवपूर्ण आयोजन
जयपुर, 21 जुलाई। राजस्थान के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक श्री मनोज भट्ट ने कहा है कि प्रयास एक परिवर्तन की प्रक्रिया है। 5 बच्चों से शुरू हुई इस यात्रा ने आज 8000 से अधिक जिंदगियों को सशक्त किया है। यह आयोजन बच्चों की प्रतिभा, माता-पिता की आस्था और समाज की स्वीकार्यता का एक सुंदर संगम है।”
भट्ट जवाहर कला केंद्र में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए प्रयास वोकेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मेंटली हैंडीकैप्ड व दिवस जवाहर कला केंद्र, जयपुर के साझे में रंगायन थिएटर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन विशेष रूप से उन बच्चों की क्षमताओं को मंच देने के लिए समर्पित रहा, जिन्हें समाज ‘विशेष आवश्यकता वाले’ के रूप में जानता है, लेकिन हम उन्हें “विशेष प्रतिभाशाली” के रूप में पहचानते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना से हुई। इस अवसर पर कार्यकारी बोर्ड सदस्य श्री जी. एस. पुरी ने स्वागत भाषण दिया और श्री संजय जैन ने संस्था के तीन दशकों की प्रेरक यात्रा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पद्मभूषण से सम्मानित ‘जयपुर फुट’ के निर्माता डॉ. डी. आर. मेहता रहे, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।
जयपुर फुट ने सेरेब्रल पाल्सी से ग्रस्त बच्चों के लिए 7 विशेष व्हीलचेयर दी:
डॉ. मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा, “ये संस्थाएं समाज के लिए दीप स्तंभ हैं। यहाँ केवल शिक्षा नहीं, आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और सम्मान का भी प्रशिक्षण दिया जाता है।”
उन्होंने सेरेब्रल पाल्सी से ग्रस्त बच्चों के लिए 7 विशेष व्हीलचेयर प्रदान कीं तथा भविष्य में फिजियोथेरेपी सेवाएं निःशुल्क देने की घोषणा की। उन्होंने बच्चों व अभिभावकों से भी व्यक्तिगत संवाद किया।
रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहा :
कार्यक्रम में पिछड़े वर्ग व विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने योग, नृत्य व जागरूकता आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें डिप्लोमा अनुभाग के छात्रों की विशेष सहभागिता रही। उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए छात्रों को ‘सरस्वती परमेश्वरन मेमोरियल ट्रॉफी’ और अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस मौके पर छात्रों द्वारा निर्मित उत्पादों जैसे कि कैरी बैग, जूट-कढ़ाई वाले बैग, बंधेज दुपट्टे और स्कार्फ की प्रदर्शनी लगाई गई, जो उनकी व्यावसायिक कौशल का प्रमाण रही।
समापन अवसर पर प्रयास कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष मनोज भट्ट ने जवाहर कला केंद्र और सभी सहभागी टीमों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
इस भव्य आयोजन ने साबित किया कि अगर मंच और मार्गदर्शन मिले, तो विशेष बच्चे भी समाज के सशक्त और सृजनशील अंग बन सकते हैं।