रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित हेल्पलाइन 1098 पर एक गुमशुदा मानसिक विमंदित बालिका के असहाय अवस्था पर मिलने की सूचना प्राप्त हुई। कॉलर द्वारा बताया गया कि डूंगरपुर शहर के साबेला मे मोड रोटरी भवन के पास उदयपुर रोड जिला डूंगरपुर इधर उधर भटकती हुई एक मानसिक विमंदित गुमशुदा बालिका को मदद की आवश्यकता है। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक मेहुल शर्मा के नेतृत्व में टीम केस पर्यवेक्षक कमलेश जैन एवं कोतवाली पुलिस कॉलर के बताए स्थान पर पहुंचे वहां बालिका नहीं मिली। बालिका को आदर्श नगर डूंगरपुर से रेस्क्यु कर सहायता दी। जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा बालिका से बीत चीत करने की कोशिश की बालिका कुछ भी बताने में असमर्थ थी। चाइल्ड हेल्पलाइन व कोतवाली पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में बालिका को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भावेश जैन, सदस्य उमेश रावल, बालकृष्ण परमार व जयश्री भट्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति द्वारा बालिका को अस्थाई आश्रय मुस्कान संस्थान के बालिका गृह डूंगरपुर में दिलवाया गया है। टीम से पर्यवेक्षक महेन्द्र कलाल, केश वर्कर बलदेव परमार, काउंसलर अर्चना मनात व कोतवाली पुलिस से कांस्टेबल अर्जन भागरिया, महिला हेड कांस्टेबल पुष्पा पाटीदार एवं चम्पा बामणिया मौजूद रहे। जो कोई भी व्यक्ति इस बालिका के संबंध में और अधिक जानकारी रखता हो तो तत्काल 1098 अथवा चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय में सूचित करें।