Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबाल विवाह मुक्त समुदाय बनाने को लेकर पंचायत राज जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन...

बाल विवाह मुक्त समुदाय बनाने को लेकर पंचायत राज जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन का आयोजन,child marriage free community

त्रिलोक चंद नारवाल

child marriage free community

विराटनगर।शुक्रवार को कस्बे के पावटा रोड़ स्थित सत्यार्थी मूवमेंट फोर ग्लोबल कम्पैशन के द्वारा संचालित बाल आश्रम में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के जन्मदिन सुरक्षित बचपन दिवस के अवसर पर बाल विवाह मुक्त समुदाय बनाने को लेकर अलवर, जयपुर व कोटपुतली बहरोड़ जिले के पंच, सरपंचों सहित जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन का आयोजन स्थानीय ग्राम पंचायत सोठाना सरपंच सुशिला देवी शर्मा कि अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विराटनगर ब्लाक सरपंच संघ अध्यक्ष शीशराम दायमा ने कहा कि सत्यार्थी के द्वारा बाल विवाह के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का हम सभी सरपंच समर्थन करते हैं। तथा हम सब लोग बाल विवाह के खिलाफ मिलकर इस सामाजिक बुराई को मिटाने में कामयाब होंगे।
इस अवसर पर थानागाजी सरपंच संघ के अध्यक्ष कप्तान सिंह ने कहा कि हम सभी सरपंच संघ मिलकर पूरे राजस्थान को बाल विवाह मुक्त राजस्थान बनाने व करूणामय ग्राम पंचायतें बनाने का संदेश लेकर बाल आश्रम से जनमानस तक जायेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जयपुर,अलवर, कोटपुतली बहरोड़ जिलों के पंचायत राज जनप्रतिनिधियों ने बाल आश्रम में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता सत्यार्थी सत्यार्थी को जन्मदिन कि शुभकामनाएं प्रेषित कि। इस अवसर पर,जयसिंहपुरा सरपंच सोनी देवी यादव,बागावास अहिरान उपसरपंच कविता देवी शेखावत, पालड़ी सरपंच किशोरी सिंह कुम्हार, लालपुरा सरपंच भौरेलाल कुम्हार,पूरावाला सरपंच महेंद्र रातावाल, सहित 238 पंचायत राज जन-प्रतिनिधियों सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंचों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES