शिवराज मीना
टोंक/उनियारा/ स्मार्ट हलचल/टोंक जिले के उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के ककोड़ कस्बा स्थित राजवंश विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कोमल चौधरी पुत्र रणधीर जाट का इंस्पायर अवार्ड योजना में चयन हुआ हैं।
शाला निदेशक शकुंतला चौधरी ने बताया कि बाल वैज्ञानिकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की यह इंस्पायर अवार्ड योजना बहुत ही लाभकारी साबित हो रही हैं। जिससे छात्र छात्राओं को विशेष प्रोत्साहन मिल रहा हैं। इसी के तहत विद्यालय की छात्रा कोमल चौधरी पुत्र रणधीर जाट का इंस्पायर अवार्ड योजना में चयन हुआ हैं। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत छात्रा का चयन होने पर विद्यालय परिवार की ओर से छात्रा का माला पहनाकर स्वागत किया गया है। साथ ही शाला निदेशक ने कहा कि छात्र-छात्राओं के हित में बाल वैज्ञानिक बनने के लिए सपनों को साकार करने के लिए इस योजना से छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिल रहा हैं।