सहारनपुर में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
(गौरव वर्मा)
सहारनपुर, स्मार्ट हलचल.युवा कांग्रेस ने केरल में आरएसएस नेताओं द्वारा शाखा और कैंपों के दौरान कथित रूप से यौन शोषण के शिकार सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदु अजी की आत्महत्या के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोर्ट रोड स्थित आयकर भवन से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी अनिरुद्ध गुरुंग ने भी इस घटना को अमानवीय बताते हुए कहा कि आरएसएस की शाखाओं में बच्चों के साथ होने वाली ऐसी हरकतें मानवता को झकझोर देती हैं।
पूर्व राज्य मंत्री शायान मसूद ने इसे “दरिंदगी की पराकाष्ठा” बताते हुए कहा कि आरएसएस की कथित संस्कृति देश की असली संस्कृति से मेल नहीं खाती। उन्होंने दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की मांग की।
महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरुण शर्मा और सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू ने कहा कि आरएसएस की शाखाओं और प्रशिक्षण शिविरों में बच्चों के दिमाग में न केवल सांप्रदायिकता का जहर भरा जाता है, बल्कि अब यह साबित हो चुका है कि वहां यौन शोषण जैसी घटनाएं भी होती हैं।
पूर्व प्रदेश सचिवगण अशोक सैनी, प्रवीण चौधरी, सत्यम भूरियांन सैनी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
प्रदर्शन में पूर्व मंत्री शायान मसूद, मनीष त्यागी, प्रवीण चौधरी, अशोक सैनी, सत्यम भूरियांन सैनी, वरुण शर्मा, सरदार चरनजीत सिंह निक्कू, अनुज शर्मा, अनिरुद्ध गुरुंग, संदीप डाबरे, राजीव बत्रा, आशीष रोहिला, दीपक सैनी, सौरभ, अक्षय, अंकुर, जोगिन्दर सिंह, नसीम, सलीम, शाहरुख, रिंकू जाटव, डॉ. मुस्ताफीस, प्रभजीत, मुकर्रम कुरैशी आदि मौजूद रहे।


