Homeराज्यउत्तर प्रदेशसंघ की शाखाओं में बच्चों के यौन शोषण से भारतीय संस्कृति हुई...

संघ की शाखाओं में बच्चों के यौन शोषण से भारतीय संस्कृति हुई शर्मसार — युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

सहारनपुर में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

(गौरव वर्मा)

गौरव वर्मा ने कहा कि आनंदु अजी ही नहीं, बल्कि अन्य बच्चों के साथ भी ऐसी घटनाएं होने की शिकायतें सामने आई हैं, जिनकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वयं को सांस्कृतिक संगठन बताने वाला आरएसएस अब अपनी आंतरिक संस्कृति के कारण देश और भारतीय परंपरा को शर्मसार कर रहा है।

युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी अनिरुद्ध गुरुंग ने भी इस घटना को अमानवीय बताते हुए कहा कि आरएसएस की शाखाओं में बच्चों के साथ होने वाली ऐसी हरकतें मानवता को झकझोर देती हैं।

पूर्व राज्य मंत्री शायान मसूद ने इसे “दरिंदगी की पराकाष्ठा” बताते हुए कहा कि आरएसएस की कथित संस्कृति देश की असली संस्कृति से मेल नहीं खाती। उन्होंने दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की मांग की।

महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरुण शर्मा और सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू ने कहा कि आरएसएस की शाखाओं और प्रशिक्षण शिविरों में बच्चों के दिमाग में न केवल सांप्रदायिकता का जहर भरा जाता है, बल्कि अब यह साबित हो चुका है कि वहां यौन शोषण जैसी घटनाएं भी होती हैं।

पूर्व प्रदेश सचिवगण अशोक सैनी, प्रवीण चौधरी, सत्यम भूरियांन सैनी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

प्रदर्शन में पूर्व मंत्री शायान मसूद, मनीष त्यागी, प्रवीण चौधरी, अशोक सैनी, सत्यम भूरियांन सैनी, वरुण शर्मा, सरदार चरनजीत सिंह निक्कू, अनुज शर्मा, अनिरुद्ध गुरुंग, संदीप डाबरे, राजीव बत्रा, आशीष रोहिला, दीपक सैनी, सौरभ, अक्षय, अंकुर, जोगिन्दर सिंह, नसीम, सलीम, शाहरुख, रिंकू जाटव, डॉ. मुस्ताफीस, प्रभजीत, मुकर्रम कुरैशी आदि मौजूद रहे।

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES