सूरौठ।स्मार्ट हलचल/दुर्लभ बीमारी से ग्रसित 20 महीने के बालक का सरकारी खर्चे पर इलाज करवाने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार संतोष कुमार गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पाइनल मस्क्युलर एंट्राफी नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 20 माह के बालक हृदयांश शर्मा का सरकार की ओर से उपचार करवाने की मांग की।
अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा उर्फ राम पंडा, सूरौठ तहसील अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी, उपाध्यक्ष पंडित त्रिलोक चंद्र शास्त्री वाई जट्ट, जिला संरक्षक ओम प्रकाश शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पाराशर, कार्यक्रम प्रभारी राजगिरीश सहारिया, युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर, गौरी पंडित, जिला कोषाध्यक्ष भगवान सहाय कटारा सहित काफी लोग सूरौठ तहसील कार्यालय पहुंचे तथा नायब तहसीलदार गुप्ता को ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि भरतपुर रेंज के धौलपुर जिले में पद स्थापित पुलिस उप निरीक्षक नरेश शर्मा का पुत्र हृदयांश शर्मा स्पाइनल मस्क्युलर एंट्राफी नामक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। 20 माह के बालक हृदयांश का जोल्जेशमा इंजेक्शन से उपचार संभव है। इस इंजेक्शन की कीमत करीब 17.50 करोड़ है। सरकारी खर्चे पर इलाज करने से ही बालक की जिंदगी को बचाया जा सकता है। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि बालक का सरकारी खर्चे पर इलाज करवाया जाए।