बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक आधारित अभिभावक कलेण्डर किये वितरित
काछोला 31 अगस्त – स्मार्ट हलचल/राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद समग्र शिक्षा निपुण भारत के तहत अभिभावक कलेण्डर वितरण के दौरान पीईईओ विजयलक्ष्मी मीणा ने कहा कि शिक्षा इंसान के जीवन का आधार है।शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।यह हमारे समाज मे विवेक,ज्ञान,समझ,और समर्पण की भावना को विकसित करती है यह बात पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी विजयलक्ष्मी मीणा ने कलेण्डर वितरण के दौरान विद्यार्थियों को कही उन्होंने कहा कि विद्यर्थियों की बुनियादी शिक्षा सशक्त और गुणवत्तापूर्ण हो,कलेण्डर के माध्यम से राज्य सरकार विभिन्न नवाचारो व कार्यक्रमो के माध्यम से माह वार चित्रों के माध्यम से सीखने समझने की क्षमता विकसित होगी।कलेण्डर के माध्यम से माता पिता अपने बच्चो को सिखाने में मदद करेंगे,अभिभावक कलेण्डर के माध्यम से कलेण्डर हर माह ऐसी गतिविधियां दी है जिससे सीखने में बच्चो की मदद कर सकेंगे,वही अभिभावक बच्चों के सीखने में कलेण्डर का उपयोग कर सकेंगे और घर पर जब भी माता पिता फ्री हो तब बच्चो के साथ बैठ स्कूल वर्क पर चर्चा करें।
संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अभिभावक कलेण्डर पीईईओ मीणा के सानिध्य में वितरित किये,और बताया कि कलेण्डर के माध्यम से विद्यालयों में होने वाली गतिविधियों को चित्र द्वारा दर्शाया गया,वही अवकाश,परीक्षा,गुड़ टच बेड टच की जानकारी,राष्ट्रीय पर्व,नो बेग डे का विवरण,माह में होने वाली साप्ताहिक गतिविधियां कैसे लगी,अपने क्षेत्र में होने वाले कार्य,मौसम,ग्रामीणों का कार्य,त्योहार पर्व जयन्तियों का विवरण, घर पर काम आने वाले साधनों का का विवरण,किसान,डॉक्टर,शिक्षक,वैज्ञानिकों,पुलिस, पर्यावरण,राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजना का उल्लेख,स्वास्थ्य,आदि की जानकारी उपलब्ध कराई गई है।इस अवसर पर प्रभारी पंकज त्रिवेदी,दुर्गा देवी बलाई, संजु बलाई, टीना कुमारी तेली,कम्प्यूटर अनुदेशक नैतिक जैन सहित आदि उपस्तिथ थे।













