बानसूर ।स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने 27 नवंबर को अपहृत नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद कर उसके अपहरण में शामिल बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साइबर सेल और मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई, और बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बानसूर थाना पुलिस ने 27 नवंबर को दर्ज हुए नाबालिक बालिका के अपहरण मामले में कार्रवाई करते हुए एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक के अनुसार, गुमशुदगी की रिपोर्ट एक व्यक्ति ने थाने में दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी को गांव के ही एक व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया था। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम का गठन किया। साइबर सेल की मदद से साक्ष्य जुटाए गए और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 3 दिसंबर को अपहृत बालिका और बाल अपचारी को झूंझनू जिले के पचेरी से बरामद किया। बालिका को बाल अनुसंधान एवं बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया,जबकि बाल अपचारी को बाल सुधार गृह में दाखिल कर दिया गया है।