(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|कस्बा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शुक्रवार को बाल संसद के चुनाव बड़े ही उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हुए। चुनाव प्रभारी विनीता शर्मा के सानिध्य में इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अंजाम दिया गया, जिसमें विशेष बात यह रही कि मतदान मोबाइल फोन में ईवीएम एप्लीकेशन के माध्यम से कराया गया। इससे बच्चों को आधुनिक तकनीक के प्रयोग से मतदान प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी भी मिली। चुनाव में कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग कर पसंदीदा उम्मीदवारों को चुना। मतदान के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की गई, जिसमें नेहा प्रजापत को बाल प्रधानमंत्री चुना गया। इसके अलावा साक्षी को शिक्षामंत्री, चंचल योगी को स्वास्थ्य मंत्री, खुशी को सांस्कृतिक मंत्री, ललिता को महामंत्री, मनन को खेल व अनुशासन मंत्री तथा वंश को पर्यावरण मंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी विजयी प्रतिनिधियों को चुनाव प्रभारी विनीता शर्मा द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। समारोह के दौरान उनका जोरदार स्वागत भी किया गया, जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और उत्साह देखने को मिला। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश यादव ने बताया कि बाल संसद के माध्यम से बच्चों में न सिर्फ लोकतंत्र की समझ विकसित होती है, बल्कि उनमें नेतृत्व, निर्णय क्षमता और जिम्मेदारी निभाने जैसे गुण भी उत्पन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थी सामाजिक, शैक्षणिक और नैतिक रूप से सशक्त बनते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।