(बद्री लाल माली)
गुरला:-स्मार्ट हलचल|रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान को उत्सव की तरह मनाते हुए, पल्स पोलियो बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाई गई कस्बे के सहकारी समिति के पास ब, स्टेंड स्थित शिव मंदिर के पास आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरला चिकित्सक डॉ सुरभी शर्मा ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर पूरे जोश के साथ शुरुआत की । इस दौरान बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई । गुरला पीएससी क्षेत्र में चिकित्सालय, आंगनबाड़ी, मंदिर व अन्य स्थानों पर बूथों,पर टीमें 0 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी, वही मोबाइल टीम कल से घर-घर जाकर पोलियो की दवा बच्चों को पिलाई जाएगी। इस दौरान आयुष चिकित्सक डॉ सुरभी शर्मा सुपर वाईजर निरज जांगिड़ सहयोगिनी आशा शर्मा निर्मला दाधिच मैना सुवालका सुनिता सुवालका पुजा सेन राजकुमारी गुर्जर आदि मौजूद रही ।।


