(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा। स्मार्ट हलचल|श्री महेश सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा संचालित श्री महेश शिक्षा सदन उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्टॉल लगाकर बाल मेले का आयोजन किया है, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक और शहर के लोग मेला देखने पहुंचे। बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस मेले को लगाया गया है जिसके माध्यम से लोगों को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। सभी बच्चों ने इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल, सचिव राजेंद्र कुमार कचोलिया, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया, उपाध्यक्ष सत्यनारायण मूंदड़ा, डायरेक्टर चंद्र प्रकाश काल्या, डायरेक्टर ओमप्रकाश मालू, डायरेक्टर दिनेश शारदा, तथा डायरेक्टर केदार जागेटिया द्वारा फीता काटकर विधिवत रूप से किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती अमिता नवाल ने बताया कि बाल मेले में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के खाने-पीने की स्टॉल्स, फूड कोर्ट, गेम ज़ोन आदि आकर्षक रूप से लगाए गए। पूरे विद्यालय परिसर को विद्यार्थियों ने सुंदर रंगोली और रंग-बिरंगी कलाकृतियों से सजाया, जिससे मेले का आकर्षण और बढ़ गया। मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनके विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया, जिसमंल 10 लकी ड्रा के पुरस्कार घोषित किए गए। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल ने कहा कि बाल मेले का उद्देश्य बच्चों को किताबी ज्ञान से परे वास्तविक जीवन कौशल सीखने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। सचिव राजेंद्र कुमार कचोलिया, ने कहा की बच्चों में प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी हैं। बाल मेला बच्चों की प्रतिभा को सभी के सामने लाने का मंच है। यूपीएस विंग के समस्त स्टाफ ने अपने कार्यकुशलता और सहयोग से मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी मेले में पूर्ण उत्साह और उमंग से भाग लिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सभी अतिथियों ने बच्चों के उत्साह, कौशल और उत्कृष्ट प्रस्तुति की सराहना की।


