मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, मां के साथ दो मासूम बच्चे भी जिंदा जले
युनुस खान
भीनमाल /स्मार्ट हलचल/दिल को दहला देने वाला दर्दनाक हादस सामने आया जिसमे मकान के ऊपरी मंजिल के कमरे मे एयर कंडीशनर के शॉर्ट सर्किट की वजह से कमरे में करंट की वजह से आग फैल गई इस दर्दनाक हादसे में कमरे में मौजूद एक महिला के साथ दो बच्चे जिंदा आग जल गए । घटना की जानकारी मिलते ही दमकल और पुलिस भी मौके पर पहुंची प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊपरी मंजिल के कमरे में दोनों बच्चों के साथ महिला सो रही थी, इस दौरान एयर कंडीशनर में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से कमरे में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कमरे में सो रहे। 34 वर्षीय कविता देवी पत्नी चेतन कुमार , 10 वर्षीय घ्रुव ठाकुर एवं 5 वर्षीय गौरवी ठाकुर की भीषण आग लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना भीनमाल के महावीर चौराह की है ।
कमरे में करंट फैल गया और आग लग गई
पुलिस के अनुसार भीनमाल शहर के महावीर चौराहे के पास चेतन कुमार पुत्र मोहनलाल ठाकुर के मकान के ऊपरी मंजिल के कमरे की घटना है. जिसमें कविता पत्नी चेतन कुमार उम्र 34 वर्ष जाति श्रीमाली, ध्रुव ठाकुर पुत्र चेतन कुमार उम्र 10 वर्ष, गौरवी ठाकुर पुत्री चेतन कुमार उम्र 5 वर्ष कमरे में सो रहे थे. दोपहर 1:45 बजे के करीब अचानक एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट की वजह से कमरे में करंट फैल गया और आग लग गई. जिससे कमरे में मौजूद तीनों आग में झुलस गए घटना में कविता पत्नी चेतन कुमार सहित दोनों बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई.
दर्दनाक हादसा आया सामने
जानकारी के अनुसार हादसे के समय महिला और उसके बच्चे घर में अकेले थे. पति समेत परिवार के अन्य सदस्य अपने रिश्तेदारों से मिलने सिरोही गए हुए थे. इस दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से यह दर्दनाक हादसा सामने आया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल, मय जाब्ता दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की सहायता से आगजनी की घटना पर काबू पाया.
शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की
दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे के अंदर शॉर्ट सर्किट की वजह से महिला सहित दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है. फिलहाल आगजनी का कारण एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट की वजह से बताया जा रहा है. इधर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद परिवार के लोगों में मातम छा गया. तो वहीं बाहर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।