(साहित्य मंडल श्री नाथद्वारा का वार्षिक सम्मान समारोह )
अजीम खान
हिंडौन/स्मार्ट हलचल/साहित्य की प्रतिष्ठित एवं प्राचीन संस्था साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा के राष्ट्रीय बाल साहित्य समारोह में हिंडौन के साहित्यकार कृष्ण बिहारी पाठक को ”बाल साहित्य भूषण” सम्मान से सम्मानित किया गया।संस्था के प्रधानमंत्री श्याम प्रकाश देवपुरा ने बताया हिंदी पुरोधा, राष्ट्रभाषा सेनानी साहित्य वाचस्पति श्री भगवती प्रसाद देवपुरा की स्मृति में आयोजित इस समारोह में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, पुस्तक विमोचन, राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी के साथ साहित्यिक सम्मान प्रदान किये गये। साहित्य मंडल के समारोह में बाल साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए पाठक को यह सम्मान प्रदान किया गया ।नाथद्वारा में आयोजित इस दो दिवसीय समारोह के सत्रों में देशभर के साहित्यकारों ने बाल साहित्य पर केंद्रित व्याख्यान प्रस्तुत किये, अनेक साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन हुआ, काव्यपाठ एवं व्याख्यान हुए । हिंडौन के साहित्यकार कृष्ण बिहारी पाठक ने बाल साहित्य में परीकथाओं की प्रासंगिकता पर अपना व्याख्यान दिया।उल्लेखनीय है कि देश की एकमात्र एवं प्रथम बाल साहित्य अकादमी पं जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी द्वारा कृष्ण बिहारी पाठक का बालगीत संग्रह ‘आओ एक ज्योनार लगाएँ ‘ प्रकाशित है तथा उन्हें अकादमी द्वारा बाल साहित्य सृजक सम्मान से सम्मानित किया गया है । गौरतलब है राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित पाठक की दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा विविध राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में शैक्षिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक श्रेणी के सौ से अधिक आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। साहित्य मंडल श्री नाथद्वारा से पाठक के सम्मानित होने पर शहर के मनमोहन पाठक, सोमनाथ शर्मा, मनीष भारद्वाज, शत्रुघ्न सोलंकी, अरविंद धाकड, राघवेन्द्र भारद्वाज, नमोनाथ अवस्थी, दयाल सिंह सोलंकी, सोहनलाल, सतीश गोयल, ओ. पी. मंगल, हेमंत सोनी, संतोष कुमार गुप्ता आदि साहित्यकारों, नीराजन से जुड़े साहित्य अनुरागियों एवं संस्कृतिकर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया है।