हरसौर|स्मार्ट हलचल|जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर बुधवार को हरसौर कस्बे के सनराईज उमावि में संविधान दिवस पर बाल संसद का गठन किया गया। बच्चों ने लोकतांत्रिक तरीके से मतदान कर प्रधानमंत्री और मंत्रियों का चुनाव किया। छात्रा खुशी ढाका प्रधानमंत्री और अनुष्का गौरा उप प्रधानमंत्री बनी। अध्यक्ष लक्षित मालाकार, गृहमंत्री खियांराम कस्वां, शिक्षामंत्री सुनील चौकीदार, खेलमंत्री ज्योति मारोठिया, स्वास्थ्य मंत्री खुशबु ग्वाला एवं संस्कृति मंत्री रामदेव गुर्जर चुने गए। प्रधानाचार्य देवाराम ग्वाला ने नव निर्वाचित संसद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले नालसा के सन्देश का प्रसारण किया गया। उर्मिला चौधरी ने विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी। इस दौरान पीएलवी कुलदीप राणा, विकास सोनी, मनीष वैष्णव, जुगल दायमा आदि मौजूद रहे।


